भगवानपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को वैश्य समाज ने दिया समर्थन, कहा-मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे

 

भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को वैश्य समाज ने सर्मथन दिया। इस दौरान वैश्य समाज के लोग बड़ी संख्या में एकजुट होकर कार्यक्रम में शामिल हुए।
रविवार देर शाम कस्बे स्थित एक गार्डन में वैश्य समाज की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों से आमजन खुश है। दिन-प्रतिदिन लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ रहे है।

भगवानपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ सबका विकास’ में विश्वास करती है। इसी मूलमंत्र के साथ प्रत्येक व्यक्ति का विकास कराने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के आर्शीवाद से प्रदेश में नंबर वन नगर पंचायत भगवानपुर को बनाने के लिए पूरजोर प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय गोयल, रिंकू अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, नितिन गोयल, जितेंद्र अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, अंकुश गर्ग, नंदन अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, भूपेंद्र सिंघल, विराट गोयल, विशाल, मयंक, अमित, भगवती प्रसाद, युंगाक अग्रवाल, डॉक्टर संजीव गोयल, नीटू मंडावर, अंकुर सिंघल, मनोज, विकास, अरविंद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, बंगाली अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, धनंजय, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share