पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की, कहा-रुड़की में बदलेगा इतिहास, खिलेगा कमल
रुड़की । पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने रुड़की के वार्ड 21 में भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे भाजपा को वोट देकर अपने क्षेत्र के विकास में योगदान करें। इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है, और अनीता देवी अग्रवाल एक समर्पित और कुशल नेता हैं जो अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझती हैं और उनका समाधान करने के लिए काम करेंगी। भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि विपक्षी दलों ने हमेशा जनता को धोखा दिया है और उनके वोटों का दुरुपयोग किया है, लेकिन भाजपा ने हमेशा जनता के विश्वास को बनाए रखा है और उनके लिए काम किया है। रविंद्र पनियाला और अशोक चौधरी ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे भाजपा को वोट देकर अपने क्षेत्र के विकास में योगदान करें और अनीता देवी अग्रवाल को जिताने में मदद करें। पूर्व प्रधान कमला बमौला ने कहा कि भाजपा की जीत से न केवल रुड़की के विकास में मदद मिलेगी, बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य के विकास में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर अनीता देवी अग्रवाल ने भी मतदाताओं को संबोधित किया और उन्हें आश्वासन दिया कि वे अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझेंगी और उनका समाधान करने के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि वे भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों पर आधारित अपना काम करेंगी और अपने क्षेत्र के विकास में योगदान करेंगी। इस अवसर पर वार्ड भाजपा प्रत्याशी यजुर प्रजापति ने सभी वार्ड वासियों का और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की
कार्यक्रम का संचालन वार्ड प्रभारी रोमा सैनी ने किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा , संजय प्रजापति, सनी नारंग, अभिनव कुमार, मांगेराम प्रजापति, नमन सचदेवा, सुरेश कुमार माहेश्वरी, हरिश्चंद्र अरोड़ा, योगेश शर्मा, जगत सिंह, अंकुश राणा ,ईश्वर दयाल अग्रवाल , तेजपाल सिंह आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।