भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 से सभासद प्रत्याशी सलीम अहमद के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, बड़ी संख्या में जुटे वार्ड के लोग
भगवानपुर। नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 5 से सभासद प्रत्याशी सलीम अहमद के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। इस दौरान वार्ड के लोग अधिक संख्या में पहुंचे। सभासद प्रत्याशी सलीम अहमद ने कहा कि वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जल निकासी की यहां सबसे बड़ी समस्या है। उनका प्रयास रहेगा कि उसका निस्तारण कराया जाए। नाली, सड़कें टूट रखी है पूर्व के प्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं रहा। जनता के सहयोग से वार्ड में अधिक से अधिक विकास कार्य कराए जाएंगे। कहा कि जनता की उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे। वार्ड का विकास मेरा लक्ष्य है। वार्ड का संपूर्ण विकास कराया जाएगा। वार्ड के सभी इलाकों की स्थिति काफी करीब से देखा है। यहां पर विकास नदारद है। वार्ड नंबर 5 की जनता को उनकी मौलिक जनसुविधाएं मुहैया कराने पर पूरा जोर रहेगा। मेरा एक ही नारा है-सबका साथ, वार्ड संख्या 5 का विकास। इस मौके पर राजेन्द्र, राम स्वरूप, अमीर सिंह, हाजी सलीम, मोहम्मद अहमद, बबलू, इसरार, साजिद दिलार, रविंद्र, असलम, सलमान प्रधान, अरविंद, सोनू, गोविंद, प्रमोद, बिट्टू, अनिल आदि मौजूद रहे।