डॉ रविंद्र सैनी देंगे राजभवन में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘अभियान पर प्रस्तुति, 24 जनवरी को होगा कार्यक्रम आयोजित

 

रुड़की । 24 जनवरी को राजभवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डॉ रविंद्र सैनी प्रधानाचार्य गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति देने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है।प्रधानाचार्य डॉक्टर रविंद्र सैनी के द्वारा पिछले 8 वर्षों से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निर्धन बालिकाओं की शिक्षा में सहयोग किया जा रहा है। डॉक्टर सैनी के द्वारा चलाए जा रहे। इस अभियान में अनेको समाजसेवी, शिक्षाविद,सांसद,विधायक एवं साहित्यकार अपनी सहभागिता कर सहयोग प्रदान कर चुके हैं।डॉ रविंद्र सैनी के द्वारा चलाए जा रहे हैं।

इस अभियान में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राजेश टंडन, सीबीएसई के पूर्व क्षेत्र अधिकारी डॉ रणवीर सिंह,दून इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह मान,अनुनाद पब्लिक स्कूल देहरादून की अध्यक्ष सुनीता रावत,बाटा शोरूम विकास नगर अध्यक्ष अनमोल सैनी,ब्राइट एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरादून के अध्यक्ष मेजर कादीर हुसैन,साइंस पब्लिकेशन हरिद्वार अध्यक्ष अशोक सैनी,पुर्नवा कॉलेज देहरादून अध्यक्ष डॉ आचार्य आशीष सेमवाल और देवभूमि जागृति फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एड आशीष राष्ट्रवादी एवं फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी जैसी बड़ी हस्तियां उनके इस अभियान में सहभागिता दे चुकी है।

डॉ रविंद्र सैनी समाज सेवा के साथ-साथ साहित्यकार के रूप में उनकी इस प्रतिभा के उपलक्ष पर सैकड़ो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।देहरादून राजभवन में उनके द्वारा ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘अभियान पर प्रस्तुति के लिए देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share