भाजपा के वार्ड प्रभारियों और प्रत्याशियों की जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने ली बैठक, दिए जीत के टिप्स

भाजपा के वार्ड प्रभारियों और प्रत्याशियों की जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने ली बैठक, दिए जीत के टिप्स

रुड़की । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वार्ड प्रभारियों और वार्ड प्रत्याशियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने जीत के मंत्र दिए। इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया और पार्टी की जीत के लिए रणनीतियों पर चर्चा की।

आदित्य चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की जीत के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा और पार्टी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझना होगा और उनका समाधान करने के लिए काम करना होगा।

इस बैठक में भाजपा के वार्ड प्रभारियों और वार्ड प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की और उनका समाधान करने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज करनवाल ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीतना होगा और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करना होगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि भाजपा की जीत के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा और पार्टी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझना होगा और उनका समाधान करने के लिए काम करना होगा।

इस बैठक के बाद, भाजपा के वार्ड प्रभारियों और वार्ड प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने के लिए काम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चुनाव प्रभारी रवी मोहन अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीतना होगा और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करना होगा।

इस प्रकार, भाजपा के वार्ड प्रभारियों और वार्ड प्रत्याशियों की बैठक में जीत के मंत्र दिए गए और पार्टी की जीत के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण संधू ने किया बैठक में भाग लेने वालों में चुनाव संयोजक आदेश सैनी, सहसंयोजक दिनेश कौशिक, पवन तोमर, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर संजय सिंह, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह सावित्री मंगला, चतरसेन ,सोनू धीमान, जिला मंत्री सतीश सैनी, सौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सोशल मीडिया से विकास प्रजापति, आईटी प्रभारी सुशील रावत, अभिषेक चंद्रा, मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल,संजय त्यागी सहित सभी वार्डों के प्रभारी , वार्ड प्रत्याशी एवं शक्ति केंद्र के संयोजक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share