भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 से सभासद प्रत्याशी ऋचा शर्मा के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं नीरज शर्मा उर्फ भूरा पंडित, कहा-पिछले कार्यकाल में कराए गए रिकोर्ड तोड़ विकास कार्य, जनता खुलकर कर रही है समर्थन
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 9 से सभासद प्रत्याशी ऋचा शर्मा के पक्ष में नीरज शर्मा उर्फ भूरा पंडित ने घर-घर जाकर वोट मांग रहे है। इस दौरान उन्हें समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में कराए गए रिकोर्ड तोड़ विकास कार्य से जनता संतुष्ट है इस बार भी वह आर्शीवाद देकर विजय बनाने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर हमेशा से ही उनका विशेष फोकस रहा है। इस बार वार्ड को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए जो भी कार्य होंगे उनको प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड में जो शेष कार्य बच गए है उनको इस बार पूरा करने का कार्य किया जाएगा। कहा कि लोगों के सहयोग एवं उनकी डिमांड के हिसाब से वार्ड में विकास कार्य किए गए और आगे भी होंगे। वह केवल यही चाहती हैं कि उनके वार्ड के लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पडे। उनके वार्ड को विकास के मामले में एक नई व अलग पहचान मिल सके इसके लिए भरपूर सहयोग किया गया।