खेल से ही शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास: शर्मा, हरिद्वार यूनिवर्सिटी बाजुहेड़ी में फर्स्ट स्टेट सब जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का आयोजन

रुड़की । आज हरिद्वार यूनिवर्सिटी बाजूहेड़ी में शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से बालक एवं बालिकाएं फर्स्ट स्टेट सब जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि शेफील्ड पब्लिक स्कूल कलियर के अध्यक्ष दिनेश शर्मा एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ गोपाल अग्रवाल उपाध्यक्ष,डॉ अर्चित अग्रवाल एवं एच आर पब्लिक स्कूल लक्सर अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, डॉ रजनीश सैनी के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा खेल शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से खिलाड़ियों को मजबूत बनाते हैं।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा खेलो इंडिया अभियान के तहत सरकारी नौकरियों में भी फेडरशन के माध्यम से खिलाड़ियों का भविष्य बनेगा। सभी खिलाड़ी नेशनल स्तर से इंटरनेशनल स्तर पर प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन करेंगे।उद्घाटन मैच टिहरी गढ़वाल एवं अल्मोड़ा जिले की टीम के बीच हुआ। जिसमें अल्मोड़ा की टीम विजय हुई। उत्तराखंड शूटिंग बॉल एसोसिएशन की ओर अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल, चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने सभी जिलों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार में उत्तराखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।एसोसिएशन के सचिव चैंपियन सूरज रोड के द्वारा संगठन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल का फूल माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी, उपाध्यक्ष डॉ अर्चित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ गौरव अग्रवाल, सह सचिव आशीष राष्ट्रवादी, सोशल मीडिया प्रभारी कबीर अहमद,सदस्य वीरेंद्र चौहान,नीरज कुमार,सेम अली, धीरज सिंह, अभिषेक, सात्विक सैनी, तनु शर्मा, नीरज सिंह, विशाल सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share