रुड़की के शौर्य ने 50 मीटर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

रुड़की। जर्मनी के हनोवर शहर में चल रही वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के खिलाड़ी शौर्य सैनी ने 50 मीटर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है जबकि यूक्रेन के प्रतियोगियों ने रजत व कांस्य पदक जीते हैं। वर्ल्ड डैफ शूटिंग चैंपियनशिप में विश्व के 16 देश भाग ले रहे हैं। इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत शूटिंग प्रतियोगिता में शौर्य सैनी ने रजत पदक जीत लिया था जबकि रुड़की के ही दूसरे खिलाड़ी अभिनव देशवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। दोनों ही खिलाड़ियों के अब उत्तराखंड आगमन पर स्वागत की तैयारियों में अनेकों सामाजिक संगठन जुटे हुए हैं। शौर्य सैनी व अभिनव देशवाल के उत्तराखंड आगमन पर दोनों खिलाड़ियों का राज्य के प्रवेश द्वार नारसन पर स्वागत किया जाएगा। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य सुभाष सैनी ने बताया कि 9 सितंबर 2024 को प्रात: दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में नारसन बार्डर से रुड़की नगर निगम सभागार तक भव्य रोड़ शो होगा। सभागार में लगभग 11 बजे दोनों खिलाड़ियों का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *