भगवानपुर में दर्दनाक हादसा, डंपर की चपेट में आने से धीरमजरा निवासी 20 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल
भगवानपुर । भगवानपुर-इमलीखेड़ा रोड पर सोमवार सुबह डंपर की चपेट में आकर एक फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। जबकि सहकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुघर्टना के बाद डंपर को लेकर चालक वहां से फरार हो गया था।
सोमवार सुबह धीरमजरा गांव निवासी विकास कुमार और विकेश बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री में काम के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सोलानी नदी पुल के पास पहुंचे तो डंपर की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अब तक 20 वर्षीय विकास कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने विकास के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल विकेश को अस्पताल में भर्ती कराया।