आप को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, हरिद्वार में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी को चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने पर आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला कार्यालय में मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी।इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार निर्वाचन आयोग ने आप को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

पार्टी की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा की आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना आम कार्यकर्ताओं की जीत है । गुजरात चुनाव के बाद से ही आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी बनने की संभावना बन गई थी परंतु चुनाव आयोग द्वारा बिना किसी कारण अब तक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं दिया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी की कर्नाटक इकाई हाई कोर्ट गई तब जाकर आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हुआ है।
जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा की आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी बनने से पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के मनोबल में इजाफा ‌ हुआ है। सभी के लिए यह हर्ष का विषय है। आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की है ।भविष्य में भी आम आदमी पार्टी पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा और पार्टी जीत की ओर अग्रसर होगी।
विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार‌ अनिल सती ने कहा पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है ।‌मात्र 10 वर्षों में ही राष्ट्रीय पार्टी बनने का गौरव एकमात्र आम आदमी पार्टी को मिला है ।‌जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह उत्पन्न हुआ है निश्चित तौर पर इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल में वृद्धि होगी ।‌ इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता सिंह, संगठन महामंत्री आशीष गॉड जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन वर्मन, दीप्ति चौहान, गीता देवी ,राकेश यादव, काके कौशल, दयाराम, धीरज पीटर, पवन धीमान, संजय गौतम, संगठन महामंत्री ग्रामीण खालिद हसन‌ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *