भगवानपुर ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित, 21 लोगों ने दिए प्रस्ताव, कोरम पूरा न होने से एक घंटा देरी से शुरू हुई बैठक

भगवानपुर । ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक का कोरम पुरा न होने से एक घंटा बैठक देरी से शुरू हुई जिसमें पहले बैठक की कार्रवाई की समीक्षा की गई बाद में बैठक में 21 लोगों ने प्रस्ताव भी दिए।शुक्रवार को भगवानपुर ब्लाक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक बैठक का कोरमपुरा न होने से एक घंटा देरी से शुरू हुई जिसमें जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश वह भगवानपुर विधायक ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत लोगों की समस्याओं को सुना बैठक में पेयजल, सड़कों के निर्माण, राशन कार्ड दूषित पानी के मुद्दे छाए रहे। बैठक में जनप्रतिनिधियों के परिचितो मीटिंग से बाहर जाने के लिए कहा तो हंगामा हो गई । जिसमे खण्ड विकास अधिकारी ने केवल निर्वाचित जन प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे, इस बात को लेकर हंगामा है। कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख पर आरोप लगाया कि, उनके क्षेत्र में सड़के बनाई गई हैं, लेकिन उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य को सूचना नहीं दी गई सड़क बनने के बाद बोर्ड पर नाम देखकर पता चला कि यह क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा किए गए प्रस्ताव द्वारा निर्माण कार्य कराया गया है। गांव में केवल सड़क का निर्माण कराया गया है,और नालियों का निर्माण न होने के कारण गलियों की हालत बद से बदतर हो रही है। किसी भी कार्य में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इसको लेकर विधायक ममता राकेश ने खंड विकास अधिकारी अन्य अधिकारियों को आडे हाथे लेते हुए बताया कि, चुने गए जनप्रतिनिधियों का क्या महत्व है। ब्लॉक प्रमुख अपने हिसाब से क्षेत्र में निर्माण कार्य कर रही हैं। तथा जनप्रतिनिधियों को चुने हुए एक वर्ष के लगभग पूरा हो चुका है, कुछ गांव में अभी तक एक भी निर्माण कार्य नहीं कराया गया है, ऐसे में कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पास पांच गांव लगे हैं, निर्माण कार्य न होने से क्षेत्र पंचायत सदस्य आक्रोशित हो गए, इसके बाद अधिकारियों ने मामला शांत करते हुए आगे कार्रवाई बढ़ाई गई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने 21 प्रस्ताव बनाकर दिए गए हैं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, उपजिला अधिकारी जितेंद्र कुमार, वह क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *