श्री ओम विश्वविद्यालय की क्षेत्रवासियों को जल्द मिलेगी सौगात, ओम ग्रुप ऑफ काॅलेज में 17 वां स्थापना दिवस धूूमधाम से मनाया गया

रुड़की। ओम सोशल एवं वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा स्थापति ओम ग्रुप ऑफ काॅलेज में 17 वां स्थापना दिवस धूूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कु0 विशाखा, कु0 वशिका द्वारा गणेश वंदना द्वारा सामुहिक रूप से गणेश व सरस्वती वंदना कर अतिथियों के सम्मान में स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर पटका पहनाकर एवं शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ महामण्डलेश्वर श्रद्धेय स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी जूना अखाड़ा एवं मुख्य अतिथि प्रभारी भाजपा उत्तराखण्ड दुष्यंत गौतम, अध्यक्ष भाजपा उत्तराखण्ड महेन्द्र भट्ट, विधायक मदन कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक सुरेश राठोर, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, प्रो0यू.एस. रावत जी, हेमवंती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर के पूर्व कुलपति प्रो0 एम.एस.एम रावत, हिमालयन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 जे.पी. पचैरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक गीत प्रस्तुत किये गये। वशिका द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी नृत्य तथा छात्र-छात्राओं के पंजाबी नृत्य पर दर्शकों ने खूब ताली बजायी गयी। मुख्य अतिथि प्रभारी भाजपा उत्तराखण्ड दुष्यंत गौतम ने काॅलेज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज के प्रति संवदेना और परोपकार की सोच से मुनीश कुमार सैनी द्वारा वर्ष 2006 में ‘ओम सोशल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ की स्थापना की गई। संस्थान की कोषाध्यक्ष श्रीमती विभा सैनी और नेहा अग्रवाल द्वारा काॅलेज के विकास मे योगदान दिया गया है। स्थापना के एक वर्ष के बाद ट्रस्ट द्वारा गांव – पंचायनपुर, जिला हरिद्वार में गुणवत्तापूर्वक तथा उत्कृष्ट उच्च शिक्षा प्रदान करने एवं शोधात्मक कार्यो हेतु, ओम ग्रुप आॅफ काॅलेजस की स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी। ओम ग्रुप ऑफ काॅलेजस द्वारा गत वर्षों में चिकित्सा, इंजीनियरिंग, अध्यापक शिक्षण और मैनेजमेंट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। संस्थान का उद्देश्य न केवल रोजगार पूरक शिक्षा के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। अपितु उन्हें सुनहरें भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए तैयार करना भी है। वर्तमान में संस्थान के द्वारा 06 काॅलेजों का संचालन किया जा रहा है जिसमें साथ पाठ्यक्रमों में लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राए पठन-पाठन कर रहे हैं। संस्थान द्वारा समाज को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं प्रदान हेतु 100 बिस्तारों वाले मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्पिटल की स्थापना की गई जिससे हरिद्वार के इस सुदूर क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पा रही है।
शिक्षा के क्षेत्र में 16 वर्ष का उत्कृष्ट योगदान देने के उपरांत अब ट्रस्ट अतिशीघ्र श्री ओम विश्वविद्यालय की स्थापना करने जा रहा है। मुनीश कुमार सैनी की दृष्टि में विश्वविद्यालय से ना केवल क्षेत्र के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकी, वैज्ञानिक एवं शोध पर आधारित उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त होगी अपितु युवाओं के लिए रोजगार सृजन का कार्य भी होगा। अति विशिष्ट अतिथिमहेन्द्र भट्ट जी अध्यक्ष भाजपा उत्तराखण्ड ने कहा कि काॅलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी है। उन्होने कहा है कि शिक्षा के साथ साथ छात्रों को अपने सामाजिक और नैतिक मूल्यों को समझना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रद्धेय स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी ने कहा कि काॅलेज ने अपने 16 वे वर्ष में हमेशा ऊचाई को छुआ है।
काॅलेज के अध्यक्ष मुनीश कुमार सैनी ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त सम्मानित अभिभावक गण अपने बच्चों को राष्ट्रीय भक्ति एवं समाज सुधारक विजयारोपण करें । बच्चों को धूम्रपान नशा तथा मोबाइल के अधिक प्रयोग से बचाए।उन्होने कहा कि यहा अत्यंत पिछडा क्षेत्र है। यहा सुविधाओं का अभाव है। मुनीश कुमार सैनी के पिता मुंशी बलवीर सिंह सैनी जिन्होने कई उच्च शिक्षण संस्थानों को जनपद हरिद्वार में स्थापित किया। संस्थान के डायरेक्टर एकेडमिक डाॅ0 आदेश आर्य, रजिस्ट्रार निशा रानी, डाॅ0 राजीव तोमर, डाॅ0 सुधीर लाड जी, डाॅ0 सरिता आर्य, यंहा पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चैधरी, समय सिंह सैनी (पूर्व प्रधानाचार्य) वर्तमान में जिला महामंत्री संस्कार भारती, चेयरमैन गन्ना सोसायटी श्री संुदर सिंह सैनी, इंजी0 करण सिंह सैनी (बाजूहैडी), श्री के.पी. सिंह सैनी,डाॅ महिपाल सैनी,मान्य राजकुमार, श्री धर्मपाल सिंह सैनी, प्रधान अनुज सैनी, जिलाध्यक्ष भाजपा पिछडा वर्ग, श्री विनोद कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता, आदेश सम्राट, पार्षद सुबोध सैनी (भाजपा) मण्डल अध्यक्ष भाजपा मदन, निर्देश धीमान सलेमपुर, सचिव गुप्ता सोनू धीमान सभी अपने टीम के साथ रियाज अहमद, अकमल इत्याज अहमद, भाजपा मण्डल अध्यक्ष खानपुर शिवानी जी डाॅ0 विवेश सैनी, इरफान अहमद, ऋषिपाल चौहान, मुकेश रोड,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, राव काले खाँ, डाॅ0 नागेन्द्र, संजय प्रजापति पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा, सत्यपाल सैनी, नन्दा पंकज, सुशील रावत, सतीश सैनी, अभिनव भाजपा युवा मोर्चा, राजपाल झबरेड़ा,मयंक गोयल,राजकुमार उपाध्याय, श्रीमती राजबाला, पूर्व राज्यमंत्री विरेन्द्र पूल, धु्रव गुप्ता,मास्टर रजनीश सैनी, प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि जागृति मंच मौजूद रहे। मुनेश सैनी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *