भगवानपुर में अंग्रेजी शराब ठेका हटाए जाने की मांग को भाकियू डब्ल्यू एफ का समर्थन, 30 से उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी

भगवानपुर । मंदिर और आबादी क्षेत्र के समीप चल रहे अंग्रेजी शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग को लेकर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी धरने को समर्थन दिया। सोमवार को तीसरे दिन भी शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चलता रहा। भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि अगर ठेके को यहां से नहीं हटाया गया तो 30 अप्रैल के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाम के समय जब महिलाएं घूमने निकलती है तो शराब पीकर कुछ व्यक्ति उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। तहसीलदार दयाराम ने आश्वासन दिया कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अमित कुमार शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया रमेश शर्मा, सुरज कौशिक, कुलदीप शर्मा, कमल वर्मा, भानू त्यागी, राजू, मनोज कपिल, नीरज शर्मा, चंदन कौशिक, शुभम पंडित, पारस सैनी, विक्की पंडित, चंदन सैनी, शिवराज सिंह चौहान, राजपाल कुमार, गगन बंसल, पवन शर्मा, भानू त्यागी, रघुनंदन शर्मा, विभोर धीमान आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *