भेल कैंपस में लगातार घट रही चोरी की घटनाओं को लेकर भेलकर्मियों का गुस्सा फूटा, कोतवाली रानीपुर का घेराव कर किया प्रदर्शन

हरिद्वार । भेल कैंपस में लगातार घट रही चोरी की घटनाओं को लेकर भेलकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। भेलकर्मियों ने शुक्रवार को कोतवाली रानीपुर का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जल्द ही घटनाओं के खुलासे का आश्वासन देकर शांत किया। भेलकर्मी शुक्रवार की सुबह भी चोरी की घटना होने पर सड़क पर उतर आए। भेलकर्मी बड़ी संख्या में एकत्र होकर सीधे कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली का घेराव कर रहे लोगों को बीएमकेपी यूनियन के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भेल उपनगरी में लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं। चोरों ने भेलकर्मियों का सुकून छीन लिया है। घर से जाने में भेलकर्मी कतराने लगे हैं। पिछले दिनों सेक्टर चार-पांच घटी चोरी की घटनाओं का खुलासा कर पाने में पुलिस नाकाम रही है। एचएमएस यूनियन के महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि भेल अस्पताल से लेकर भेल स्टेडियम रोड तक आसामाजिक तत्वों को जमावड़ा लगा रहता हैऐसे आसामाजिक तत्वों पर भी पुलिस प्रशासन अंकुश लगाये। एचईडब्लयूटीयू के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि 3 जुलाई और 5 जुलाई को छह घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ऐसा लगता है कि चोरों के मन मे पुलिस का कोई ख़ौफ़ नही है और वह बेख़ौफ़ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। भेल उपनगरी में फायरिंग एवम चाकूबाजी की वारदात भी लगातार हो रही है। जिससे भेल कर्मचारियों एवम उनके परिजनों में भय का माहौल है। प्रदर्शन में अमित चौहान, आशुतोष चौहान, प्रेमचंद्र सिमरा, राधेश्याम सिंह, रवि कश्यप, राकेश मालवीय, बलवीर रावत, आशुतोष चौहान, अरविंद मावी, प्रह्लाद चौहान, कुमुद श्रीवास्तव, मोहित शर्मा, अजीत परमाल सिंह, घनश्याम यादव, नवीन कुमार, रितेश्वर कुमार, हरद्वारी लाल, मनोज कुमार, अमित चौहान, मणि तिवारी, पवन कुमार, गगन वर्मा, राजकुमार, अमित गोगना, सचिन चौहान, राधेश्याम सिंह, शशिकान्त, सचिन चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share