बाबा साहब हर समाज, जाति और पिछड़ों के लिए प्रेरणा थे, भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने किया शोभायात्रा का शुभारंभ
भगवानपुर । नगर पंचायत के शाहपुर गांव में बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का फीता काटकर भाजपा नेता रचित शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब हर समाज, जाति और पिछड़ों के लिए एक प्रेरणा थे। उन्हें केवल एक जाति में नहीं लिया जा सकता।
उन्होंने भारत की विकास यात्रा को सफल रूप से गतिमान करने का कार्य किया। भारत जो तीव्र गति से आगे बढ़ा है, इसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है। जिन्होंने सारे समाज को एकत्र करके एक साथ आगे बढ़ाने में, संवैधानिक ढांचे में उसकी व्यवस्था की थी। कहा कि बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और प्रजातंत्र किस तरह से मजबूत हो सकता है, इसकी नींव उन्होंने संविधान के माध्यम से रखी थी। इस मौके पर मोहित यादव, सानिध्य कौशिक, कृष्णा अग्रवाल, अमित कुमार, नदीम अहमद, सलीम अहमद, सलमान प्रधान, चन्दन कुमार, विनय, अमित, अरुण, विकास, विपिन, गोबिंद, विकास, लक्ष्मण, नितिन, छोटा, शिवकुमार, टोली, विशाल, काका, आकाश आदि मौजूद रहे।