भाजपा नेत्री संगीता प्रजापति ने बांगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने की मांग उठाई, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, राज्यपाल और प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया

 

हरिद्वार । बुधवार को भाजपा नेत्री संगीता प्रजापति ने बांगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने की मांग उठाई है। इस बाबत संगीता प्रजापति ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, राज्यपाल और प्रधानमंत्री को भी प्रेषित किया है। इस दौरान संगीता प्रजापति ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू और अल्पसंख्यकों का नरसंहार रोके जाने व वहां के मठ-मंदिरों का तत्काल पुनः निर्माण कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में पंकज,रविन्द्र, पूजा शर्मा, पार्वती, मैना, सेजल गोस्वामी, अमित, अंशु प्रजापति, ज्ञानेंद्र, जितेन्द्र चोरसिया आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *