मन की बात कार्यक्रम से मिलती है प्रेरणादायक जानकारी: प्रदीप चौहान, करौंदी गांव में भाजपाइयों ने सुनी पीएम के मन की बात
भगवानपुर । रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता प्रदीप चौहान के आवास पर पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुना। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए जैसे पूरा देश एक साथ आया था। वैसे ही हमें इस बार भी फिर से हर घर तिरंगा फहराना है और इस परंपरा को लगातार आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत देश-भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी निकाली जाएगी। देश के गाँव-गाँव से, कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुचेंगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी। 7500 कलश में आई मिट्टी और पौधों से नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतवेन्द्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर फिर से हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजय कुमारी उर्फ संजना चौहान, महेन्द्र सिंह चौहान, मोहित यादव, तरुण चौहान, अरविंद कुमार, रोहित, कुशुम देवी मन्दाकिनी, विनय चौहान, मोनिका चौहान, वेदांक चौहान, सारांश चौहान, आरव चौहान,मनोज चौहान, सुमन देवी गीता देवी आदि मौजूद रहे।