भाजपा कार्यकर्ता 2024 के चुनाव की तैयारी में जुटें, हरिद्वार भाजपा जिला कार्यालय पर सपंन्न हुई जिला कार्यसमिति की बैठक

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी जनपद हरिद्वार की जिला कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय हरिद्वार पर संपन्न हुई।आज की बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार को देश की जनता की सेवा करते हुए 30 मई को 9 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। ये 9 वर्ष भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होंगे।

नरेंद्र मोदी के रूप में आज देश को एक ऐसा राजनेता मिला है जिसमें राष्ट्रीय सेवा को एक नया आयाम प्रदान दिया है पिछले 9 वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हुआ है नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सदी की सबसे बड़ी महामारी कोविड-19 के दौरान भी देश के विकास की गति धीमी नहीं हुई जबकि पूरे देश को मुफ्त वैक्सीनेशन के साथ-साथ विगत 3 वर्षों से देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। आज देश में करोड़ों लोग अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा का लाभ ले रहे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी 30 मई से 30 जून तक जनता के बीच में महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत जाने का सौभाग्य प्राप्त होने वाला है इस हेतु भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने कार्यक्रमों की एक बड़ी श्रंखला तय की है जिसमें बूथ स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक के सम्मेलन व जनसभा आयोजित होने वाली है उन्होंने इस अभियान को सीधे-सीधे 2024 के आम चुनाव की तैयारी से जोड़ते हुए कार्यकर्ताओं को कमर कस कर इस महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हमारी केंद्र एवं प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए दिन रात मेहनत कर रही है भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभ पहुंचाया जा रहा है नरेंद्र मोदी आज विश्व के सबसे प्रभावशाली नेता के रूप में विश्व में स्थापित हो चुके हैं इसके लिए उन्होंने युद्ध नहीं बल्कि देश के 135 करोड़ लोगों का दिल जीता है अब उनकी योजनाओं और नीतियों के समुचित प्रचार-प्रसार करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि महज एक राज्य के विधानसभा चुनाव परिणाम से भाजपा का कार्यकर्ता हताश होने वाला नहीं है अपितु अब भाजपा का कार्यकर्ता दोगुने जोश के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुका है इन्हीं तैयारियों का आगाज महा जनसंपर्क अभियान के साथ 30 मई को होने जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली रैली के साथ-साथ देशभर में 51 बड़ी जनसभा होने जा रही है ।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कार्यसमिति की अध्यक्षता करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में बूथ सशक्तिकरण अभियान की सफलता पर जिले के मंडल अध्यक्षों को बधाई देते हुए आगामी महा जनसंपर्क अभियान हेतु भी इसी ऊर्जा एवं निष्ठा भाव से काम करने का आवाहन किया जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सेवा ही संगठन का मूल मंत्र अपने जीवन में उतारते हुए संगठन के समस्त दायित्वों का निर्वहन एवं संगठन की मजबूती हेतु संगठनात्मक कार्यक्रमों में पूरी तरह से जुड़ते हुए काम करने की प्रेरणा दी।
महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक एवं महामंत्री आशुतोष शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से 1 माह तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले समस्त कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को देते हुए बताया कि इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन , जनसभा , लाभार्थी सम्मेलन, आपातकाल दिवस पर प्रबुद्धजन सम्मेलन के साथ-साथ लोकसभा स्तर पर विकास तीर्थ कार्यक्रम, इनफ्लुएंसर मीट आदि कार्यक्रम होंगे जिसमें विशेष रूप से 20 से 30 जून तक घर-घर संपर्क का ऐतिहासिक आयोजन किया जाना है।
महा जनसंपर्क अभियान के सह संयोजक जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने बताया कि इस अभियान के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देश के 138 करोड लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का पत्रक उपलब्ध कराने का काम करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ,अमरीश गर्ग ब्लाक प्रमुख आशा नेगी, हर्ष कुमार दौलत, जितेंद्र चौधरी, विकास तिवारी, आभा शर्मा, रश्मि चौहान ,निर्मल सिंह, मोहित वर्मा ,रजनी वर्मा ,अमरीश सैनी, आलोक द्विवेदी, सचिन शर्मा, नकली राम सैनी ,नेत्रपाल चौहान, मनोज शर्मा, सचिन निशित , अरुण आर्य, विक्रम भुल्लर, अनामिका शर्मा, संजय कुमार, मनीष कुमार ,प्रदीप कुमार, एजाज हसन ,अन्नू कक्कड़ ,योगेश चौहान ,दीपिका राठौर ,रीता चमोली, जगजीवन राम, तरुण चौहान ,मुनेश पाल जय ध्वज सैनी , कर्मेंद्र सैनी, सुशील चौहान, राकेश राजपूत, जय भगवान सैनी, नागेंद्र राणा, तरुण नैयर, राजेश शर्मा, हीरा बिष्ट ,कैलाश भंडारी, प्रणव यादव ,सीमा चौहान, रीता सैनी, अमित राज ,पवन राठौर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *