एनसीसी किशोर और युवा वर्ग को अनुशासित रहकर राष्ट्र की सेवा करना सिखाती है, जूनियर एनसीसी कैडेट में 14 छात्राएं चयनित
रुड़की । खानपुर के नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को जूनियर एनसीसी कैडेट की भर्ती के लिए छात्राओं की दक्षता परीक्षा कराई गई। परीक्षा में कुल 33 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनमें से 14 बालिकाओं का चयन सेना की 84 यूके बटालियन एनसीसी रुड़की द्वारा जूनियर कैडेट के लिए किया गया है।
दक्षता परीक्षा से पहले सेना की बटालियन से आए नायब सूबेदार दलीप सिंह, हवलदार देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार ने छात्राओं को एनसीसी का महत्व समझाया दी। कहा कि एनसीसी किशोर और युवा वर्ग को अनुशासित रहकर राष्ट्र की सेवा करना सिखाती है। पढ़ाई पूरी होने के बाद सेना की नौकरी के लिए एनसीसी कैडेट को सेना की नौकरी में वरीयता भी दी जाती है।