रक्तदान सबसे पुनीत कार्य, किसी भी व्यक्ति की जान बचाने में रक्तदान अहम भूमिका निभाती है: जय भगवान सैनी, सैनी महापंचायत संगठन की ओर रक्तदान शिविर का आयोजन

धनौरी । आज सैनी महापंचायत संगठन उत्तराखंड के द्वारा सरस्वती लाईब्रेरी हददीपुर में मदर टेरेसा ब्लड बैंक के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक समाजसेवी जयभगवान सैनी ने फीता काट कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर के आयोजन के अवसर पर सैनी महापंचायत संगठन उत्तराखंड के पदाधिकारियों के द्वारा कोलकाता मेडिकल कॉलेज के डाक्टर मौमिता देवनाथ की निर्मम हत्या और दरिंदगी के विरोध में दोषियों को फांसी की मांग करते हुए स्व डा मौमिता देवनाथ जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी ने कहा की आज के दौर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता के बाद भी बेटियों के साथ इस प्रकार की दरिंदगी सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े करतीं हैं। संगठन के प्रदेश महासचिव शिवकुमार सैनी ने बेटियों के सुरक्षित वर्तमान और भविष्य के लिए सरकार से और कड़े कानून बनाने और डा मौमिता के हत्या और दरिंदगी में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सरस्वती लाईब्रेरी के संस्थापक संगठन के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की आज के रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान वीरों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर सैनी महापंचायत संगठन के प्रदेश महासचिव सुमित सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन सैनी, प्रदेश सचिव विनय सैनी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी योगेंद्र सैनी, प्रदेश सोशल मीडिया बिजेंद्र सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मांगेराम सैनी, राजू सैनी, संदीप सैनी, नीरज सैनी, अमरीश सैनी, लोकेश सैनी, शिवकुमार सैनी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शैली सैनी, अलका सैनी, पुनीत सैनी, नवीन सैनी, सुनील सैनी, बहादुर सैनी, रवि सैनी, गौरव सिंह, कान्त सैनी, आशू पाल, दिवेश कुमार, शुभम सिंह, अंकुर सैनी, रोहित सैनी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *