नवीन सब्जी मंडी के आढ़तियों ने अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी, मांगें पूरी नहीं हुई तो शनिवार से बंद रहेगी सब्जी मंडी
रुड़की । नवीन सब्जी मंडी के आढ़तियों ने मंडी परिसर में अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मंडी परिसर में जल निकासी, साफ-सफाई शौचालय, पेयजल की व्यवस्था नहीं होने तथा अवैध तरीके से दुकान लगा रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही व्यक्ति विशेष को लाभ दिलाने के लिए कैंटीन निर्माण का आरोप लगाया। उन्होंने इन सभी मामलों में कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार से हड़ताल की चेतावनी दी।नवीन मंडी में आढ़तियों की बैठक में भाजपा नेता सुनील साहनी ने कहा कि तीन माह पहले समिति ने परिसर से अतिक्रमण हटाया था। इस दौरान एक कैंटीन भी हटाई गई थी लेकिन उसी जगह पर दोबारा कैंटीन खोलने की अनुमति दे दी गई। आढ़तियों ने कहा कि प्रवेश गेट के दाहिनी ओर एक निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण को लेकर मंडी के अधिकारियों ने पहले कहा कि यहां दुकान खोली जाएगी। विरोध करने पर कहा कि इस जगह पर गोदाम खोला जा रहा है।