हरिद्वार । सिडकुल पुलिस ने आनेकी गांव में अवैध रूप से विदेशी शराब का भंडारण पकड़ा है। औरंगाबाद दुकान संचालक शराब से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका है। अवैध भंडारण करने के आरोप में पुलिस ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 165 पेटी विदेशी शराब और विभिन्न मार्का बीयर की पेटियां कब्जे में ले ली है।
जानकारी के मुताबिक 17 जून को पुलिस को सूचना मिली कि आनेकी गांव में बिना किसी आधिकारिक अनुमति के शराब का भंडारण किया है। पुलिस ने दुकान का शटर उठाया तो वहा बड़े पैमाने पर शराब की पेटियां मिली।
थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत पुत्र नंदन सिंह रावत निवासी हल्द्वानी नैनीताल के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित के द्वारा बिना किसी अनुमति के 165 पेटी अवैध विदेशी शराब व बीयर का भंडारण किया गया है।
Leave a Reply