भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों को किया सम्मानित, कहा-नमन चौहान और एकता की रही महत्वपूर्ण भूमिका
हरिद्वार । मिशन चंद्रयान 3 के सफल अभियान में ज्वालापुर धीरवाली क्षेत्र से दो होनहार वैज्ञानिक नमन चौहान एवं एकता चौहान की भी इसरो की टीम में महत्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों वैज्ञानिक को भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक के महामंत्री राजवीर चौहान के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवास पर जाकर नमन चौहान और एकता चौहान चंद्रयान मिशन की सफलता की बधाई दी एवं उनकी भूमिका के लिए उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। राजवीर चौहान ने कहा कि हमारे शहर के लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है। मिशन चंद्रयान 3 के सफल अभियान में हमारे ज्वालापुर क्षेत्र के दो वैज्ञानिकों का भी अहम योगदान है। प्रतिनिधिमंडल में मुकुल राज, अश्वनी चौहान, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार चौहान, संदीप कुमार, सुनील कुमार, गौरव ओझा,राजेंद्र कुमार चौहान ,अमरीश चौहान, शिव कुमार, सुबोध कुमार, सुशील कुमार, सचिन कुमार, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।