केंद्रीय विद्यालय-एक में मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव, कहा-कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा से अवगत करना
रुड़की । केंद्रीय विद्यालय-एक में जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने कहा कि यह पर्व भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। विद्यालय में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा से अवगत करना है। कार्यक्रम में ज्योति, रितिका, प्रज्ञा, आराध्या, श्रेया शर्मा, सौम्या शर्मा, सोनिया, अनुष्का आदि छात्राओं ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में नृत्य, गीत तथा नाटिका के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर उप प्राचार्या अंजू सिंह, संध्या पवार, अमरीश कुमार, जया मलिक, रवीना यादव, कुसुम जोशी आदि मौजूद रहे।