निर्जला एकादशी के अवसर पर स्पर्श गंगा ने जटवाड़ा पुल पर चलाया स्वच्छता अभियान

हरिद्वार । स्पर्श गंगा परिवार ने निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर माँ गंगा की पूजा अर्चना की और मां गंगा के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि चौहान ने कहा कि हिंदु धर्म में सभी एकादशियों में निर्जला एकादशी को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इसे भीमसेन एकादशी भी कहा जाता है।

इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से लम्बी आयु प्राप्त होती है, साथ ही व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है। प्रतिदिन हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे है । सभी श्रद्धालुओं को हरिद्वार माँ गंगा को स्वच्छ निर्मल, अविरल रखने का संकल्प करना चाहिए। रीता चमोली ने कहा कि चार धाम यात्रा चल रही है श्रद्धालु माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ साथ इस बात का भी ख्याल रखें कि माँ गंगा या गंगा घाट पर कोई भी ऐसी भी ऐसी सामग्री न छोड़े जिससे माँ प्रदूषित हो थोडी सी जागरूकता और 10 मिंट गंगा की स्वच्छता में जरूर दें जब भी पर्वो में स्नान के लिए आए । इससे आपका पुण्य कई गुणा बढ़ जाएगा स्वच्छता औऱ जागरूकता अभियान में। इस मौके पर रजनी वर्मा, रेणु शर्मा, रीता चमोली,मनु रावत, सरिता मिश्रा, ममता अग्रवाल, नीतू वर्मा,रोशनी भट्ट,मालती भारद्वाज ,संतोष सैनी, कविता शर्मा , बिमला ढोडियाल, तारा नेगी,मोनिका यादव आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *