सीएम धामी बोले-गोली आएगी तो उसका जवाब गोलों से दिया जाएगा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुई जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

हरिद्वार । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रानीमजरा के रूबराज पैलेस में लोकसभा चुनाव के लिए हुई जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सेना को आदेश दिया कि यदि गोली आएगी तो उसका जवाब गोलों से दिया जाएगा। दुष्मन को मुहंतोड़ जवाब देने का काम किया जाएगा। भगवान राम का मंदिर नहीं बनने दिया गया, लेकिन आज सभी के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य मंदिर बनाने का काम हुआ है। देश में अनेकों विकास हुए है और उत्तराखंड को हिन्दुस्तान का श्रेष्ठ राज्य बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने हरिद्वार जनपद में हुए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से जिताने को आह्वान किया। मंगलवार को रूबराज पैलेस में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे बच्चों के भविष्य खराब करने वाले नकल माफियाओं को जेल भेजने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि एक समय जब पोलियों देश में आया तो 15 साल लग गए उसकी दवा बनाने और बच्चों को पिलाने में, लेकिन विश्व में कोरोना फैला तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैक्सीन तैयार हुई और सभी को निशुल्क लगाने का काम हुआ।

उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में मॉडल कॉलेज, रिंग रोड, मेडिकल कॉलेज, बरसाती नदियों पर कई पुल, सोलर फेसिंग लाइन, हरिद्वारी रोड, श्यामपुर में सीएचसी, बहादरपुर जट्ट में डिग्री कॉलेज, गन्ने का मूल्य बढ़ाने, पेयजल लाइन बिछाने, अजीतपुर में बालकुमारी घाट का निर्माण, गांवों के जनसंपर्क मार्ग बनाए गए। सभी क्षेत्रों में समर्पित होकर काम किए जा रहे हैं। प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निवेश लाने का काम हुआ है। उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से समाप्त होने के कगार पर है, जो कुछ शेष बची भी है उनके पास देश हित के बजाय राष्ट्र निर्माण का कोई विजन नहीं है। कांग्रेस के नेता बरसाती मेढ़क की तरह है। ये चुनाव के समय में आते है। इन बरसाती मेढ़की नेताओं को पूरी तरह से निपटाना है। इसके लिए 19 अप्रैल को ग्रामीण विधानसभा का पिछला रिकार्ड तोड़कर भारी मतों से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से जिताने का काम करेंगे।  लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद के द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्हें सुचारू रखने को आश्वस्त किया। सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के विजन को बताया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी क्षेत्रवासियों में उत्साह है। उन्होंने कहा कि आज पूरे क्षेत्र में करीब 20 करोड़ के विकास कार्य गतिमान है और यह क्रम जारी रहेगा। उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री काल में कराए गए कार्यों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा बढ़ाए गए कार्यों के बारे में बताते हुए लोकसभा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने को आह्वान किया। संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया। इस दौरान क्षेत्र के कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं के साथ पंकज सैनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास और जनप्रियता के चलते हुए रूबराज पैलेस में उमड़े जनसैलाब को देखकर नेता भौचक रह गए। क्षेत्रीय जनता अपने नेताओं को सुनने के लिए घंटो तक पंडाल में विराजमान रही। जनसभा के समापन के बाद लक्सर हाईवे पर घंटों तक वाहनों को निकालने में पुलिस को कड़ी मस्सकत करनी पड़ी। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, संयोजक डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, प्रभारी आदेश सैनी, सह प्रभारी सुशील चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, राजपाल सिंह, सुशील राठी, ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी, मनीष चौधरी, ओबीसी के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, जिला पंचायत सदस्य दर्शना, संजय सरदार, सरदार करण सिंह, अंकित कश्यप, सोहनवीर पाल, बृजमोहन पोखरियाल, अंकित कुमार, अरविंद कुमार, सविता, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, डॉ प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, चड्डी प्रसाद, अमित चौहान, शेषराज सैनी, रविंद्र सिंह पनियाला, पुरुषोत्तम शर्मा, अजय वर्मा, नृपेंद्र चौधरी, मनीष चौधरी, बालम सिंह नेगी, धर्मेंद्र प्रधान, शेषराज सैनी, आदेश चौहान, राजेश रस्तौगी, महंत ऋषिश्वरानंद, दीपक जखमोला, सचिन वर्मा, नरेश चौहान, विपिन चौधरी, हरेंद्र चौधरी, पंकज चौहान, संदीप प्रधान, नवजोत वालिया, राहुल शर्मा, अंकित चौहान, नाथीराम सैनी, नाथीराम चौधरी, ऋषिपाल कश्यप, सचिन चौहान, श्रवण चौहान, सौरभ शर्मा, तिलकराम सैनी, तेजपाल सिंह, प्रधान प्रदीप चौहान, पूर्व प्रधान मायाराम कश्यप, जमालपुर के ग्राम प्रधान हरेंद्र चौधरी, चौधरी सत्यकुमार, योगेश चौहान, शर्मिला, रिंकी मैंडोली, सुचिता ध्यानी, सुनीता पंवार, बलवंत सिंह पंवार, सरिता अमोली, शालिनी यादव, हुकुम सिंह, पूरन सिंह राणा, रमेश, उत्तम सिंह रावत, दीपक रावत, लोकेश कुमार, धर्मवीर, जितेंद्र पोखरियाल, नरेश चौहान, नरेंद्र कश्यप, चेतन यादव, अजीतपुर ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप, मिस्सरपुर के प्रधान पंकज चौहान, प्रधान सोम चौहान, ओंकार जैन, अभिषेक चौधरी, शुभम सैनी, अमित सैनी, चेतन कोचर, अंकित चौधरी, इक्कड़ ग्राम प्रधान सतीष कुमार, बहादरपुर जट्ट राजेश वर्मा, सराय के प्रधान मनीष कुमार, अजीतपुर प्रधान प्रखर कश्यप, बब्लू, शिवकुमार सैनी, शिवकुमार चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष इसम सिंह चौहान, राजू, बिजेंद्र, अरुण, राम सिंह, सुभाष, अर्जुन, रणवीर सिंह, प्रदीप कुमार आदि के साथ तमाम पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share