हरिद्वार: सहायक अध्यापक भर्ती की परीक्षा देने पहुंचे नकल माफिया चढ़े हत्थे, 16 लाख में हुआ था साैदा, गिरोह का मास्टरमाइंड भर्ती परीक्षा में नकल के आरोप में पहले भी जा चुके हैं जेल

 

हरिद्वार । उत्तराखंड एसटीएफ और नगर कोतवाली पुलिस ने सहायक अध्यापक एलटी परीक्षा में अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए बिहार के एक युवक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर सॉल्व कराने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं और हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। उत्तराखंड एसटीएफ को सर्विलांस व मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सरकारी नौकरियों में फर्जी तरीके से भर्ती करवाने के मामले में पहले भी जेल जा चुके उधम सिंह पुत्र सुखपाल सिह निवासी ग्राम चकबन्दी थाना सरधना जिला मेरठ यूपी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रविवार को आयोजित की जा रही सहायक अध्यापक एलटी परीक्षा में अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए अनुपम कुमार पुत्र बनारस प्रसाद निवासी निकट देवनारायण मार्केट ओम साई अस्पताल के पीछे मोहल्ला रामकृष्णा नगर थाना रामकृष्णानगर पटना बिहार को बुलाया है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने नगर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर सरस्वती विद्याा मंदिर इंटर कालेज मायापुर स्थित परीक्षा केंद्र के पास के पास से उधम सिंह व अनुपम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि अनुपम को अन्य परीक्षार्थी के बदले पेपर देने के लिए 4 लाख रूपए और चयन होने के बाद 12 लाख रूपए दिए जाने थे। दोनों के मोबाईल फोन चेक करने पर उधम सिंह द्वारा परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र व आधार कार्ड अुनपम कुमार से शेयर किए जाने व केंद्रीय व राज्य स्तरीय परीक्षाओं के संबंध में दोनों के बीच चैटिंग का ब्यौरा भी एसटीएफ और पुलिस को मिला। मेरठ पुलिस द्वारा 2023 में उधम सिंह और अनुपम कुमार को प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज गया था। दोनों इसी वर्ष फरवरी में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। एसटीएफ उत्तराखंड की टीम में इंस्पेक्टर अबुल कलाम, इंस्पेक्टर नन्दकिशोर भट्ट, एसआई विपिन बहुगुणा, एसआई यादविन्दर सिंह बाजवा, एसआई विद्यादत्त जोशी, अपर उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार भारती, अपर उपनिरीक्षक संजय मेहरोत्रा, हेडकांस्टेबल देवेंद्र ममगांई, संजय कुमार, महेंद्र नेगी, कांस्टेबल नितिन कुमार, मोहन असवाल तथा नगर कोतवाली के एसआई विक्रम सिंह बिष्ट व कांस्टेबल मुकेश उनियाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share