रुड़की में पानी निकासी को लेकर पार्षद ने कानूनगो को पीटा, कानूनगो ने पार्षद व उनके साथियों से खिलाफ तहरीर दी
रुड़की । साउथ सिविल लाइंस में जलभराव निकासी को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो और एक निर्दलीय पार्षद के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि पार्षद ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौच कर मारपीट की। शोर-शराबा होने पर पार्षद अपने साथियों के साथ मौके से चले गए।
तहसील कर्मचारियों के साथ कोतवाली पहुंचे रजिस्टार कानूनगो ने पार्षद व उनके साथियों से खिलाफ तहरीर दी है। वहीं, आरोपी निर्दलीय पार्षद सचिन चौधरी का कहना है कि वहां पर खड़ी मशीन में वह बैठे थे। उनके किसी दूसरे साथी ने कहा कि वह बैठ सकते हैं। उन्हें बताया कि इस पर पहले अधिकारी बैठे थे। उसके बाद वहां आए एक व्यक्ति ने आते ही अभद्रता शुरू कर दी। जिस पर केवल बहस ही हुई थी।