भगवानपुर क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता, विधायक ममता राकेश ने सिकरोढ़ा में किया सड़क का उद्घाटन

 

भगवानपुर । क्षेत्र स्थित सिकरोढ़ा गांव में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अपने क्षेत्र व लोगों का सर्वागीण विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है। क्षेत्र में विकास के लिए सदैव तत्पर पर हूं। उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा का तेजी से विकास किया जा रहा है। अनेकों गांवों में सड़क बन रही है। किसानों की जो भी समस्याएं उनके समक्ष आती है तो उनका तत्काल समाधान भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि सिकरोढ़ा गांव का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त था उनके प्रयासों से सड़क का निर्माण हुआ है इससे लोगों के आवागमन को सहूलियत हो रही है। इस मौके पर राव अथर खा, राव रिहान, राव शहजाद, शाहजेब राणा, राव यावर, अजीम पीरजी, सलीम बीडीसी, राव यासिर, आलिम कुरैशी, अकबर चौधरी, जान आलम अंसारी, तोय्यब अंसारी, बिलाल अंसारी, सगीर अंसारी, हबीब अंसारी, मुख्तयार अंसारी, नसीर पीर जी, इमरान प्रधान, शमशाद, कुर्बान, जमशेद, शकील आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *