रुड़की में बाबा श्याम के संकीर्तन में भजनों पर थिरके भक्त, कोलकाता से मंगाए गए फूलों से बाबा खाटू श्याम का अलौकिक शृंगार दिल्ली से आई टीम ने किया
रुड़की । श्याम मित्र मंडल रजी की ओर से बाबा खाटू श्याम का हर महीने की द्वादशी पर होने वाला 27वां मासिक संकीर्तन बड़े धूमधाम के साथ दुर्गा चौक मंदिर पर मनाया गया। इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल के संरक्षक रोशन लाल अग्रवाल, अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अशोक वर्मा, नितिन गोयल, सचिन शर्मा, पंकज गुप्ता, अशोक अग्रवाल, अनिल माहेश्वरी, प्रेमचंद अग्रवाल, दिनेश तायल, वीरेंद्र मित्तल और पंकज सिंघल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कोलकाता से मंगाए गए फूलों से बाबा खाटू श्याम का अलौकिक शृंगार दिल्ली से आई टीम ने किया। इस मौके पर पूर्व मेयर गौरव गोयल, संदीप गुप्ता, सुमित सैनी, राकेश गर्ग पार्षद, मयक गोयल, मयंक यादव, वैभव गुप्ता, अनिल मित्तल, सार्थक, संजीव गोयल, सुमित, सचिन शर्मा, प्रिंस शर्मा, संजय अग्रवाल, सोनल कश्यप, संदीप अग्रवाल, ध्रुव अग्रवाल, योगेश गोयल आदि मौजूद रहे।