भाजपा के चर्चा कार्यक्रम में सभी को राष्ट्रपति अभिभाषण पढ़कर सुनाया गया

रुड़की । आज राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा कार्यक्रम शक्ति केंद्र शेखपुरी रुड़की में आयोजित हुआ। यहां पर भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति अभिभाषण को पढ़कर सुनाया। सभी से कहा गया है कि वह सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करें। भाजपा नेताओं ने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में केंद्र की मोदी सरकार की भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जानकारी दी गई है सरकार दबे कुचले समाज के उत्थान के साथ ही किसान मजदूर के विकास और स्वस्थ समाज और मजबूत राष्ट्र बनाने की दिशा में किस तरह से कार्य कर रही है। यह सब जानकारी राष्ट्रपति के अभी भाषण में दी गई है। इसलिए राष्ट्रपति के अभिभाषण को सभी जगह पढ़कर सुनाया जाए ताकि आम व्यक्ति भी केंद्र की मोदी सरकार की अच्छी नीतियों को जान सके।

समझ सके और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। शक्ति केंद्र संयोजिका हिमानी बोहरा मण्डल प्रभारी गीता कार्की ,कार्यक्रम आयोजक ,मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर , राष्ट्रपति अभिभाषण मंडल सह संयोजिका पूजा नंदा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नन्दा ,क्षेत्र के पार्षद कुलदीप तोमर, भाजपा पश्चिमी मंडल मंत्री मंजू रावत एवं भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक त्यागी मौजूद रहे। भाजपा मंडल मंत्री मंजू रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस बात के लिए धन्यवाद किया कि वह सब कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर सफल कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है तो आम जनता तक मोदी सरकार की अच्छी नीतियां पहुंच रही हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी व सभी समाजसेवी सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ आम जनता तक पहुंचने में लगे हैं। संजीव तोमर ने भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र और समाज के लिए जी रहे हैं। पूरे देश की जनता उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा है कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र और समाज के निर्माण में जुटा है। भाजपा मंडल प्रभारी गीता कार्की ने धामी सरकार की 1 साल की के सफलतम कल पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा कि धामी सरकार की 1 साल के भीतर तमाम बड़ी उपलब्धियां है। जनहित में निर्णय लिए हैं।महिलाओं और राज्य के आंदोलनकारी को आरक्षण दिया है । नकल माफिया पर नकली कसने के लिए नकल विरोधी कानून लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share