हद्दीपुर अड्डे पर दो पक्ष में विवाद, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बाजार में धरना प्रदर्शन
कलियर । हद्दीपुर अड्डे पर दो पक्ष में हुए विवाद में पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज दुकानदारों ने बाजार में धरना प्रदर्शन किया। दुकान स्वामी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को समझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि दुकानदारों से वार्ता की और उनको नियम अनुसार उचित करवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया है।