शिवालिक नगर के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी का स्वागत किया गया
शिवालिक नगर । नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं, अनेक सामाजिक संगठनों व क्षेत्रवासियों ने नवनियुक्त भाजपा शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कैलाश भंडारी को बधाई तथा उनके उज्जवल भविष्य व उत्कृष्ठ कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं और हमें खुशी है कि भाई कैलाश भंडारी को भाजपा शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।
निश्चित ही उनके नेतृत्व में शिवालिक नगर मंडल में भाजपा को और मजबूती मिलेगी और आने वाले निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रचण्ड विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि बहुत ही सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी कैलाश भंडारी संगठन में बहुत लम्बे समय से कार्य कर रहे हैं और अब उनके मंडल अध्यक्ष बनने पर उनके संगठन में कार्य करने का अनुभव का लाभ सभी कार्यकर्ताओं को मिलेगा। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने पालिका अध्यक्ष व उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी और अध्यक्ष की पहचान कार्यकर्ताओं से होती हैं इसलिए आप सभी अपने कार्यशैली से समाज के हर व्यक्ति को सम्मान दें तथा प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करते हुए नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दे।उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर कार्य करना हैं राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला नेतृत्व के द्वारा जो भी कार्यक्रम होंगे उन्हें हम सब को अंतिम छोर तक ले जाना हैं। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और हमें प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान करना है उन्होंने मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन रितु ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभासद पंकज चौहान ,हरिओम चौहान व रीना तोमर , पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बोरी ,अवनीश मिश्रा, दीपक नौटियाल, अंशुल शर्मा, एस पी बोटियाल, रितेश, अमित भट्ट ,नवीन भट्ट ,हिमांशु अहलावत, अजय अरोड़ा, राजेश बालियान ,सौरभ सक्सेना, गजेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, पवन सैनी, सुनील कौशिक ,सुरेश शर्मा, अवधेश राय, लज्जाराम, वेदांत चौहान, देव विख्यात भाटी ,गौरव गुर्जर, राजेश, राकेश राणा ,दीपक चौहान, अनिल राणा, एसआर पुरी, प्रमोद कुमार डोभाल, प्रदीप सैनी, गौरव रौतेला, रितु ठाकुर, सोनिया अरोड़ा, साधना राघव, रिचा शर्मा, रंजीता झा, बागेश्वरी, दीपा जोशी, भानु प्रताप ,प्रदीप कुमार, अमित सिंह, अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।