हरिद्वार: दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल नहीं मिली तो विवाहिता को दिया तलाक, पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार । दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल नहीं मिली तो पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों ने महिला के साथ मारपीट की। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट के मुताबिक पिरान कलियर निवासी शागुफ्ता पुत्री जाहिद हसन ने शिकायत कर बताया कि 27 नवंबर 2022 को उसका निकाह गुलाम साबिर निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर से हुआ था। निकाह के समय मोटरसाइकिल सहित सभी सामान दिया था। कुछ समय तक तो पति और ससुराल के सदस्य सही रहे, लेकिन दो माह बाद ही पति गुलाम साबिर, देवर नदीम, सास इमराना ननंद खुशनसीब और नंदोई रिजवान दहेज कम लाने के लिए ताने देते हुए बुलेट लाने की मांग करते हुए उत्पीड़न करने लगे। घटना 21 फरवरी की है, जब उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की। इसके बाद 20 मई की सुबह फिर से दहेज की मांग करते हुए पति और अन्य ने मिलकर बाल पकड़कर घसीटते हुए पीटा। आरोप है कि गर्भवती होने के बाद भी उसे घर से निकलते हुए मां और भाई के साथ मायके भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पति गुलाम साबिर, सास इमराना, देवर नदीम निवासीगण ग्राम गढ़मीरपुर, ननद खुशनसीब, नदोई रिजवान निवासीगण शांतरशाह बहादराबाद के खिलाफ केस दर्ज किया है।