जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण, साबिर पाक में अकीदत के फूल और चादर पेश की

कलियर । सालाना उर्स की 12 रबी-उल-अव्वल यानी बड़ी रोशनी के दिन डीएम सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साबिर पाक में अकीदत के फूल और चादर पेश की। इस मौके पर सज्जादा नशीन परिवार से शाह यावर अली साबरी ने दुआ कराई और अधिकारियों को चादर भेंट की। पिरान कलियर दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 752 वें सालाना उर्स और ईदमिलादुन्नबी के दिन डीएम सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने कलियर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसके बाद साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर उर्स सकुशल सम्पन्न होने की दुआ मांगी। इस मौके पर सज्जादा परिवार से शाह यावर अली साबरी ने मुल्क में अमनो अमान, सलामती, खुशहाली, व वैश्विक महामारी कोरोना से निजात की दुआ कराई। डीएम ने बताया उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कोरोना महामारी के दौरान कोविड नियमों के तहत उर्स सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि मेला कोतवाली समेत उर्स की तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जेएम नमामि बंसल, सीओ चंदन सिंह बिष्ट, डिप्टी एसपी अनुज कुमार आर्य, मेला प्रभारी अजय सिंह, थाना अध्यक्ष जगमोहन रमोला, दरगाह प्रबंधक मोहम्मद हारून आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *