शहर पुलिस ने लैपटॉप चोरी की घटना का खुलासा किया, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 40 लैपटॉप बरामद

रुड़की । शहर पुलिस ने लैपटॉप चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के 40 लैपटॉप बरामद किए गए हैं। चोरी की योजना के मास्टर माइंड समेत तीन आरोपित अभी फरार है। इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शुक्रवार को सिविल लाइंस कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि उत्तरांचल रोड कैरियर का लोडर देहरादून से लैपटॉप लेकर रुड़की आया था। जादूगर रोड से चालक दीनू उर्फ पंडित गुरुग्राम फमुखनगर झरसा माल समेत लोडर लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने सूचना के बाद लोडर में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से सोलानी पार्क से उसे बरामद कर लिया था।जांच में लोडर से 42 लैपटॉप गायब थे। पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्ट मालिक राजेंद्र प्रसाद सेमवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे की मदद से एक स्विफ्ट डिजायर का नंबर ट्रेस किया। पुलिस ने गुरुवार शाम को कार को ट्रेस कर उसे नारसन बार्डर पर रोक लिया। एसएसपी ने बताया कि तलाशी लेने पर कार के अंदर से 40 लैपटॉप बरामद हुए।पुलिस ने कार चालक सन्नी और एक अन्य आरोपित जितेंद्र कुमार चौधरी निवासी शास्त्रीनगर, हिल व्यू कालोनी थाना बसंत विहार जिला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि इस योजना का मास्टरमाइंड राज राय उर्फ सुबोध निवासी सोनापार, रोसरी, थाना रोसरा, जिला समस्तीपुर बिहार, हाल निवासी हरकेश नगर ओखला फेस दो डी नई दिल्ली है। साथ ही, योजना में लोडर चालक दीन्नू उर्फ पंडित, रहीम निवासी हरकेश नगर ओखला फेस दो नई दिल्ली भी शामिल है। उन्होंने बताया कि योजना के मुताबिक देहरादून से ही कार चालक सन्नी लोडर के साथ साथ चल रहा था। सोलानी पार्क के पास लोडर से लैपटॉप कार में रख लिए गए थे। एससएपी ने बताया कि मास्टरमाइंड समेत अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *