जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप चौहान ने नाला खुदवाकर कराई पानी की निकासी, बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सीएम से करेंगे मांग
भगवानपुर । भारी बारिश के कारण पुहाना गांव में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। एक कपंनी के सामने नाला बंद होने के कारण पानी को निकासी की जगह नहीं मिल पा रही थी। पुहाना गांव के लोगों ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप चौहान को इस बाबत बताया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाकर अवगत कराया कि इस जलभराव की वैकल्पिक व्यवस्था कंपनी के सामने नाला खोदकर इकबालपुर मार्ग पर बने नाले में पानी छोड़ना है। इस पर नाला खुदाई का कार्य शुरू होकर पानी को निकासी की जगह मिल गई। धीरे-धीरे पानी कम होने लगा है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप चौहान ने बताया कि इस नाले का निर्माण जिला पंचायत की निधि से कराया जाएगा। कहा कि क्षेत्र में जहां भी जलभराव जैसी समस्या है। वहां का अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। जलभराव की समस्या के समाधान के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। भारी बारिश से क्षेत्र के लोगों को जितना भी नुकसान हुआ है उसका आंकलन कर मदद के लिए वह सरकार से मांग करेंगे।