उत्कृष्ट कार्य करने पर गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी बनी राज्य की अव्वल समिति, गन्ना आयुक्त उत्तराखण्ड ने दिया प्रशस्ति पत्र
रुड़की । आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड हंसादत्त पाण्डे द्वारा लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर को गन्ना उत्पादक कृषकों के अनुश्रवण तथा समिति को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाए जाने के उद्देश्य में अग्रणी भूमिका निभाने में समिति के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के दृष्टिगत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है,गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने बताया कि समिति द्वारा गन्ना किसानों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है तथा समिति को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का भी कार्य किया जा रहा है, सुशील राठी ने बताया कि लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति वर्ष 2022-23 तक का संतुलन पत्र बनाने एवं ऑडिट कराकर वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कराने वाली राज्य की पहली समिति बन गयी है! सुशील राठी ने बताया कि समिति द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड हंसादत्त पाण्डे ने समिति को प्रशस्ति पत्र दिया है, जो उन्होंने गन्ना आयुक्त से प्राप्त किया है! सुशील राठी ने गन्ना समिति, लिब्बरहेड़ी को उत्तराखंड की नंबर वन समिति बनने पर सभी साथी सहयोगियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विशेष रूप से गन्ना विभाग एवं गन्ना आयुक्त हंसादत्त पाण्डे का आभार व्यक्त किया है,सुशील राठी ने बताया कि समिति में उत्कृष्ट कार्य करने पर समिति कर्मचारी नकुल को भी गन्ना आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।