शिक्षाविद कन्हैया लाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, वक्ताओं ने कहा-राय साहब विलक्षण व्यक्तित्व वाले महापुरुष थे

रुड़की । शिक्षा नगरी रुड़की की अति प्राचीन संस्था कन्हैया लाल डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज के संस्थापक राय साहब कन्हैया लाल का 153वाँ जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्यालय प्रागंण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन के साथ हुआ तत्पश्चात राय साहब कन्हैया लाल की प्रतिमा पर राममिलन (प्रबन्ध संचालक), मनोज कुमार सैनी (प्रधानाचार्य) एवं स्टाफ के द्वारा मार्ल्यापण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। डॉ० शालिनी त्रिपाठी ने राय साहब कन्हैया लाल के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राममिलन (प्रबन्ध संचालक) ने राय साहब कन्हैया लाल जी के विषय में कहा कि राय साहब एक विलक्षण व्यक्तित्व वाले महापुरुष थे। वह शिक्षा के महान पुजारी थे। उन्होंने यह महसूस किया कि शिक्षा के बिना व्यक्ति की उन्नति व देश का विकास नहीं हो सकता। इसलिए उन्होंने रुड़की नगर में कन्हैया लाल इण्टर कॉलेज, कन्हैया लाल डिग्री कॉलेज एवं कन्हैया लाल पॉलिटेक्निक की स्थापना कर रुड़की नगरी को शिक्षा नगरी बनाने में अपना योगदान दिया। इन संस्थाओं से शिक्षित व प्रशिक्षित छात्र-छात्रायें देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी देश के गौरव को बढ़ा रहे हैं। प्रधानाचार्य मनोज कुमार सैनी ने कहा कि राय साहब असाधारण व्यक्ति थे। यदि यह कहा जाये कि कन्हैया लाल जी एक व्यक्ति नहीं अपितु एक संस्था थे, इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। राय साहब कुशल व्यवसायी होने के साथ-साथ एक उदार हृदय वाले इंसान, परोपकारी व शिक्षा के महत्त्व को समझने वाले थे। उन्होंने रुड़की नगर में तीन-तीन संस्थाओं की स्थापना कर समाज सेवा और विद्या दान का जो कार्य किया है संसार उसे हमेशा याद रखेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ० शालिनी त्रिपाठी ने किया। समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं स्टाफ को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *