सिविल अस्पताल से फरार कैदी एक घंटे में लक्सर से पकड़ा गया
रुड़की । रुड़की सिविल अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा से फरार कैदी भागने के एक घंटे के भीतर लक्सर जीआरपी में पकड़ा गया। बरेली बारादरी थाने के संजय नगर निवासी नन्हें उर्फ चिकना किसी मामले में जेल में था। हर्निया की शिकायत पर उसे ऑपरेशन के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां से कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी सूचना के एक घंटे के भीतर लक्सर जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया है कि कैदी किसी तरह रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचा और चलने को तैयार जम्मूतवी गोहाटी लोहित एक्सप्रेस में चढ़ गया। इसके बाद वह शौचालय में गया जहां पानी नहीं था। तभी गाड़ी दो मिनट के स्टॉपेज के लिए लक्सर स्टेशन पर रुकी तो डिब्बा बदलने के लिए वह नीचे उतरा गया। वहां मुस्तैद खड़े जीआरपी और कस्बा चौकी के चेतक टीम ने उसे पकड़ लिया। एसओ जीआरपी ममता गोला ने बताया कि कैदी रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से भागा था। वहां उसकी फरारी का मुकदमा चल रहा है।