रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल का स्थापना दिवस मनाया गया, चेयरमैन अचल मित्तल ने सभी का किया स्वागत, क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मांगा सहयोग

रुड़की । रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल की ओर से नगर के एक होटल स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह के चेयरमैन अचल मित्तल ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पीयूष गर्ग ने इस वर्ष क्लब में होने वाली विभिन्न परियोजनाओं के बारे में बताया तथा सभी क्लब सदस्यों से क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सहयोग मांगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट-3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हेमंत अरोरा एवं पूर्व अस्सिटेंट गवर्नर संजीव सिंह कौशल उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने क्लब द्वारा हरित क्रांति के तहत लगाए गए पेड़ों को अत्यंत सराहा तथा आरसीआरसी जंगल का उद्घाटन किया। वहीं रोटरी क्लब द्वारा दी गयीं 40 स्कूल बेंचों को गर्वनमेंट इण्टर कॉलेज और बाजुहेड़ी स्कूल में दिया गया। इस दौरान 12 नये सदस्यों को रोटरी पिन लगा कर सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्रीति अग्रवाल, शिखा कंसल, खुशबू जुगरान ने राष्ट्रीय गान एवं सारिका अग्रवाल ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। वहीं गरिमा चड्ढा एवं अक्षया सिंघल ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह का संचालन सुचि सिंह एवं अनिल चड्ढा ने किया। इस अवसर पर वैभव सिंह, आदर्श कपानिया, रजत अग्रवाल, एलपी सिंह, धनन्जय गर्ग, अतुल शर्मा, केएम कंसल, सौमन कर्मकार, अंजली गर्ग, आरएस गुप्ता, सतीश गर्ग, मयंक गुप्ता, एसके गुप्ता, संगीता सिंह, दीप्ति कर्मकार, जयदीप जुगरान, नीता मित्तल, रोहित बंसल, पीके गुप्ता, एचआर सचदेवा, नवीन त्यागी, अरुण मित्तल, हेमंत गुप्ता, अंशुल जैन, दीपक अग्रवाल, संजय पाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
