किशोरियों की पोस्टर प्रतियोगिता में हिमांशी ने पहला स्थान, जया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
रुड़की । बाल विकास परियोजना,रुड़की ग्रामीण प्रथम खंजरपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत हुई बैठक में मुख्य अतिथि डीपीओ सुलेखा सहगल, पूनम प्रधान,रिचा गर्ग की उपस्थिति में डीपीओ व सुपरवाइजर के द्वारा मेरी सहेली वेंडिंग मशीन का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व किशोरियों को दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं नंदा गौरा योजना,मुख्यमंत्री महालक्ष्मी की योजना की जानकारी दी गई। साथ ही स्तनपान से संबंधित किशोरियों की पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई,जिसमें हिमांशी ने पहला स्थान,जया ने दूसरा स्थान व देवेशी कपूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डीपीओ व सुपरवाइजर के द्वारा इन तीनों विजेताओं को ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को बैग व गिफ्ट द्वारा सम्मानित किया गया और किशोरियों को नैपकिन पैड का वितरण भी किया गया। बैठक में दीप्ति भारद्वाज,आशा,सुनीता रानी,रंजना बलोदी,अपर्णा यादव,रंजीता,सुनीता अधिकारी,अनीता शर्मा,मुकेश,रुकमणी,सरोज शर्मा, गीता,पूनम,शहजाद बानो,मेनका,सुनीता यादव,सीमा,गीता,मोनिका, निशा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही।