केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में मेधावियों को किया सम्मानित

रुड़की । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में विद्यालय के पूर्व छात्रों के संगठन ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मान देने के लिए कार्यक्रम किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पहले बैच 1964 के पूर्व छात्र हेमंत अरोड़ा रहे। कार्यक्रम शुभारंभ प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट, अलुमनाई एसोसिएशन के महासचिव अश्वनी भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत गुच्छ देकर किया। प्रमाण पत्र और उपहार देकर सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा की दसवीं, बारहवीं के प्रत्येक संकाय में विद्यालय स्तर पर टॉप करने वाले प्रथम तीन छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले दसवीं के विद्यार्थियों में प्रिया 97.4, शालिनी 93.4 तथा रिया 93 रही। बारहवीं के विज्ञान संकाय में अब्दुल अजीम अंसारी 96.2, प्रिया बिष्ट 88.4, तथा सृष्टि भट्ट 87.2 रहे। वाणिज्य संकाय में आयुष कुमार धनकर 92.8, खुशी वर्मा 77.8, दीपक यादव 73.4 रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *