कांग्रेस सरकार में हर वर्ग के हित सुरक्षित : ममता राकेश, भगवानपुर विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बिंडूखड़क, खरक, बाल्लूपुर और फकरेडी गांव में वोट मांगे

 

भगवानपुर । भगवानपुर विधायक ममता ने बिंडूखड़क, खरक, बाल्लूपुर और फकरेडी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहीं जगह पर अन्य अन्य समाज का समर्थन प्राप्त हुआ। इस मौके पर विधायक ने कहा कि काग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें समाज के हर वर्ग के लोगों के हित सुरक्षित है। काग्रेस पार्टी ने सदा गरीब, दलित एवं समाज के पिछड़े वर्ग के लिए कल्याणकारी नीतिया बनाकर उनके उत्थान का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है किसानों के गन्ने का भुगतान समय-समय पर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दो बार सांसद के कार्यकाल से जनता निराश है। जनता इस बार कांग्रेस सरकार को लाने का मन बना चुकी है। इस मौके पर सेठपाल परमार जिला अध्यक्ष, रूप चौधरी ब्लाक अध्यक्ष, अमित कुमार, महावीर, अनुज सैनी, राजपाल प्रधान, सतीश कुमार, जोत सिंह, बलधीर सिंह, बिजेंद्र, नेतराम, मेनपाल, राजपाल, मिन्टु, खुशा, नरेश कुमार, मुकेश, आदेश, तीर्थ पाल, सतपाल, सोमवीर, जयपाल, जयकुमार, चरण सिंह, सतकुमार,धर्मेन्द्र पूर्व प्रधान, मांगेराम, चन्द्रभान, याकूब, रामानंद, प्रेम, सुरेन्द्र सिंह, मांगेराम, सेवाराम, सुलेखचंद, मिन्टु, ऋषिपाल, विनोद, विजयपाल, पहल सिंह, कालूराम, प्रदीप, भवर सिंह, जसवीर, अमित कुमार, गौरव चौधरी, चौधरी सुरेश पाल, चौधरी मदन सिंह, चौधरी जयपाल, चौधरी मोहित, चौधरी धारा सिंह, चौधरी ओमकुमार, चौधरी सेठपाल, जोगिंदर, चौधरी बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *