8 को सोमवती अमावस्या का स्नान, पुलिस ने कसी कमर, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों के साथ सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर किया मंथन
हरिद्वार । सोमवती अमावस्या स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय सभागार में बैठक के दौरान एसएसपी ने स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए मेला क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि 8 अप्रैल को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने उम्मीद है। चुनाव के बीच बड़ा स्नान पर्व होना चुनौतीपूण है। इसलिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाएं। उन्होंने स्नान के दौरान आने जाने वाले वाहन के लिए रूट प्लान तैयार करने, पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा मनसा देवी व चंडी देवी रोपवे का निरीक्षण करने, मेले में तैनात किए जाने वाले पुलिस बल के रहने खाने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान एसएपी प्रमेंद्र डोबाल ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की भी समीक्षा की और सभी बिन्दुओं पर पुख्ता सूचना संग्रहित कर तैयारी को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए।