झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन, की गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग
रुड़की । झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की है। इसके साथ ही इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया धनराशि को जल्द दिलवाए जाने की भी मांग भी की है। गन्ना किसानों की समस्या को लेकर झबरेड़ा विधायक किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अभी तक गन्ना फसल की पेडी लगभग कट चुकी है। बावजूद गन्ना मूल्य अभी तक घोषित नहीं हुआ है। जिसके कारण किसानों में संशय की स्थिति पैदा हो रखी है। विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा सत्र में भी विधानसभा सदस्यों ने गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग उठाई थी। विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि तत्काल गन्ना मूल्य घोषित किया जाए। इसके साथ ही इकबालपुर गन्ना शुगर मिल पर 2017-18 पर 18-19 का बकाया करीब 120 करोड़ रुपये का भुगतान तुरंत किसानों को दिलवाए जाने की मांग की है। इस दौरान इकबालपुर गन्ना समिति के उपाध्यक्ष मुकेश पंवार, प्रवीण कुमार,आदेश पंवार,आदिल फरीदी,मुकेश चौधरी,महेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे ।