कारगिल शहीद हवलदार हरि सिंह थापा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
रुड़की । भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने ब्यूरो पदाधिकारियों के साथ 24वे कारगिल विजय दिवस पर गोरखा समाज कारगिल शहीद हवलदार हरि सिंह थापा की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । भाजपा नेता जैन ने वक्तव्य में कहा कि भारत व पाकिस्तान के 26 जुलाई1999 में कारगिल युद्ध हुआ था युद्ध मे हमारे भारत राष्ट्र की विजय हुई जिस जीत के सच्चे हकदार कारगिल युद्ध मे 527 जांबाज सैनिक थे। जिन शहीदों को हम आज कारगिल विजय दिवस में श्रध्जंलि दे रहे है और हमारा सौभाग्य है कि हमारे महानगर में कारगिल युद्ध शहीद हवलदार हरि सिंह थापा की प्रतिमा स्थापित है शहीद हरि सिंह थापा बंगाल इंजीनियर मैं सेवारत थे। शहीद हवलदार हरि सिंह थापा ने कारगिल युद्ध मे दुश्मनों से कड़ा लोहा लिया था और वीरगति प्राप्त की थी। इस अवसर पर अनुज आत्र्येय ,अनिल वर्मा,सुधीर चौधरी, सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार मौजूद रहे।