करवाचौथ को लेकर बाजार पूरी तरह तैयार, मंदी के दौर से गुजर रहे बाजार में करवाचौथ पर आई बहार, साडिय़ों के साथ मिल रहे मास्क व छलनी, महिलाओं को भा रहे कांबो पैकेज
रुड़की । करवाचौथ को लेकर बाजार पूरी तरह तैयार हैं। लॉकडाउन के दौरान मंदी से गुजर रहे बाजार अब पटरी पर लौट आए हैं। महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं। त्योहार पर साड़ी, सूट, ब्यूटी पार्लर, सौंदर्य प्रसाधन आदि पर ऑफरों की भरमार हैं। महिलाओं को यह पैकेज काफी लुभा रहे हैं। करवा चौथ पर साडिय़ों का क्रेज रहता है। इसके बिना सोलह शृंगार ही अधूरा माना जाता है। आकर्षक साडिय़ां खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। इसमें गुजराती, कैटलॉक, प्रीमियम, साउथ सिल्क, नेटवर्क आदि साडिय़ों पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। दुकानदार अभिनव बताते हैं कि इस पर्व पर साड़ी के साथ लटकन, मास्क व छलनी दी जा रही है। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए अधिकतर महिलाएं मेहंदी व मेकअप को घर पर लगवा रही हैं। इसमें एक महिला के साथ एक बच्चे के लिए मेहंदी फ्री लगाने का ऑफर दिया जा रहा है। वहीं ब्यूटी पार्लर पर भी कॉम्बो पैकेज का ऑफर दिया जा रहा है। फेशियल, वैक्स, थ्रेङ्क्षडग आदि के पैकेज ब्यूटी पार्लर संचालकों ने बनाए हैं। इसमें पूरा पैकेज लेने पर सौ से पांच सौ रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा फेशियल का त्रैमासिक और छमाही का भी पैकेज कई ब्यूटीपार्लर पर हैं। बाजारों में इस बार करवाचौथ पर पूजा करने के लिए सजी हुई थाली का चलन बढ़ा है। दुकानों पर पूजा की थाली कई आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध हैं। इस थाली के अलावा लोटा व पूजा का अन्य सामान भी अलग-अलग मिल रहा है। थाली पैकेज लेने पर इसमें पूजा की सामग्री व आकर्षक कैलेंडर ऑफर के रूप में दिया जा रहा है। छलनी की आकर्षक डिजाइन भी महिलाओं को खूब भा रही है। इसमें काठ व स्टील की छलनी पर चित्रकारी कर उसे सजाया गया है।