अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का अंत्योदय से होगा सर्वोदय: विकास तिवारी, भाजपा मंडल बुग्गावाला का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का समापन

हरिद्वार / बुग्गावाला । भारतीय जनता पार्टी मंडल बुग्गावाला का प्रशिक्षण वर्ग पैराडाइज स्कूल बुधवा शहीद बुग्गावाला में संपन्न हुआ आज दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा भारत में पिछले 6 सालों में जो अंत्योदय प्रयत्न आम व्यक्ति के सुधार हेतु हुए हैं वह देश की जनता देख रही है पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था की हमारी भावना और सिद्धांत है कि मैंले कुचले अनपढ़ सीधे-साधे लोग हमारे नारायण हैं हमें उनकी पूजा करनी है और जिस दिन हम इनको पक्के सुंदर शब्द घर बना कर देंगे उस दिन हमारा भातृभाव व्यक्त होगा इसी दिशा में मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगातार काम कर रही है उन्होंने पिछले 6 सालों में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी जिसमें आत्मनिर्भर भारत अभियान का पैकेज,प्रधानमंत्री जनधन योजना,खुले में शौच से मुक्ति,सुनिधि योजना,जल जीवन मिशन ,अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,जन औषधि केंद्र जैसी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। द्वितीय सत्र में भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही सबसे बड़ा पदाधिकारी होता है और भाजपा का साधारण कार्यकर्ता होना भी असाधारण बात है इसीलिए भाजपा को पार्टी विद दा डिफरेंस कहा जाता है समापन सत्र में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और वर्ग का समापन किया वर्ग की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सिरमौर सिंह ने की और संचालन पूर्व जिला मंत्री जनविंद्र चौहान द्वारा किया गया आज के वर्ग में जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी नरेश प्रजापति अनिल सहगल सुभाष राठोर शिव कुमार श्रीमती बीना सैनी सुनील चौहान पंकज गोयल धर्मपाल जी विनोद चौहान महावीर सिंह बलवंत सिंह और मिंतर पाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share