त्योहारों पर भगवानपुर कस्बे में जाम हुआ आम, बाजार में चौपहिया वाहनों के प्रवेश से उत्पन्न हो रही है जाम की समस्या
भगवानपुर । त्योहारों के सीजन में कस्बे में जहां कारोबार में इजाफा हुआ है तो वही संपर्क मार्ग और बाजारों में जाम की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को करवाचौथ पर्व के पूर्व बाजारों में पूरी भीड़ लगी रही। बाजार में जीरो जोन में चौपहिया वाहन के प्रवेश करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि सड़क किनारे दोनों और वाहन पार्क होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में जाम के कारण कई ग्राहक दूसरी जगह का रुख कर लेते है, जिससे दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन को त्योहारी सीजन में विशेष ध्यान देकर जाम की समस्या से निपटना चाहिए।